खेल

NZ vs SA: रचिन रविंद्र ने अपने करियर के चौथे टेस्ट में ठोक डाले विस्फोटक 240 रन, एक-दो नहीं डबल सेंचुरी से तोड़े कई बड़े बड़े रिकॉर्ड्स

NZ vs SA:भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने एकबार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। पहले दिन के स्कोर 118* रन से आगे खेलते हुए रचिन रविंद्र ने अपनी पहली सेंचुरी को डबल सेंचुरी में बखूबी तब्दील किया। इस स्पिन ऑलराउंडर ने अपनी सिर्फ सातवीं पारी में दोहरा शतक ठोककर हर किसी को प्रभावित किया। 366 गेंदों में 240 रन की रिकॉर्ड भरी पारी खेलने के लिए रचिन रविंद्र ने 26 चौके और तीन छक्के का सहारा लिया।

बड़ी पारी और बड़े रिकॉर्ड्स

रविंद्र ने अपने पहले टेस्ट शतक के लिए न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने मैथ्यू सिंक्लेयर के 214 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा, लेकिन टी-सेशन से कुछ मिनट पहले स्पिनर नील ब्रांड ने उन्हें 240 रन पर आउट कर दिया। अब रचिन रविंद्र साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 2006 के केपटाउन टेस्ट में 262 रन बनाए थे। रविंद्र के अलावा, श्रीलंका के महेला जयवर्धने (374 और 237), भारत के विराट कोहली (254*) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (202) इस सदी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दोहरे शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं। रविंद्र अब न्यूजीलैंड की धरती पर चार या उससे निचली पोजिशन पर रन बनाने वाले बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बना गए। इस मामले में वह केवल ब्रेंडन मैकुलम (302 बनाम भारत, 2014) और मार्टिन क्रो (299 बनाम श्रीलंका, 1991) से पीछे हैं।

न्यूजीलैंड ने बनाए 511 रन

रचिन रविंद्र के दोहरे शतक (240) और केन विलियमसन (112) के दमदार शतक के बूते न्यूजीलैंड टीम खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 511 रन पर ऑलआउट हुई। पहले दिन ऐतिहासिक दोहरा शतक ठोककर नाबाद लौटने वाले केन विलियमसन अपने कल के स्कोर में सिर्फ छह रन ही जोड़ पाए और 118 रन पर आउट हुए। वह दूसरे दिन न्यूजीलैंड के आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे, इसी के साथ रचिन रविंद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ। साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाजों ने इसके बाद किसी भी कीवी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। रचिन रविंद्र की डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के साथ 103 और 82 रन की पार्टनरशिप जरूर हुई। रचिन रविंद्र आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज थे। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा छह विकेट स्पिनर नील ब्रांड ने लिए।

Related Articles

Back to top button