IND vs ENG:खेल के चौथे दिन ही भारत ने अंग्रेजों का कैसे कर दिया काम तमाम, इन 4 पॉइंट्स में समझिए

यशस्वी जायसवाल के दोहरा शतक, शुभमन गिल का शतक और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 399 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत बेहतरीन की थी लेकिन, खेल के चौथे दिन वह 292 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते ऑलआउट हो गई। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया ने कैसे अंग्रेजों को धराशाई किया। इन चार पॉइंट्स में समझते हैं।
इंडिया द्वारा दिए गए 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन बैजबॉल अंदाज में अपनी बैटिंग की शुरुआत की थी, किंतु दिन खत्म होने तक भारत ने बेन डकेट को आउट कर दिया। हालांकि नाइट वॉचमैन के तौर पर बैटिंग के लिए उतरे रेहान अहमद ने उसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस तरह इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए। चौथे दिन टीम इंडिया ने पहले सेशन से अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया और रेहान अहमद को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटका दे दिया। इसके बाद ओली पोप भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और लंच ब्रेक इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया।
टीम भारत की इस विजय में जसप्रीत बुमराह का बहुत ही अहम रोल रहा। बुमराह ने टीम भारत के लिए दूसरी पारी में भी तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने टीम इंडिया को हर उस समय ब्रेक थ्रू दिलाई जब उसे जरूरत थी। दूसरी पारी में बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स और टॉम हार्टले का विकेट लिया। बुमराह की इस दमदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम घुटने टेकने पर मजबूर हो गई। बुमराह ने पहली पारी में भी 6 विकेट हासिल किए थे।