मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी नहीं जाएंगे अयोध्या!
22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर कोई जाने को आतूर है। आयोजन मे शामिल होने के लिए देश की तमाम हस्तियों को अमंत्रित किया गया है। इसी बीच जहां न्योता ठुकराने पर बीजेपी कांग्रेस पर हमले कर रही है वही अब बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है।

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर कोई जाने को आतुर है। आयोजन मे शामिल होने के लिए देश की तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसी बीच जहां न्योता ठुकराने पर बीजेपी कांग्रेस पर हमले कर रही है वही अब बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है।
दरअसल,अयोध्या नहीं जाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चौंकाने वाली बात बताई है। उन्होंने कहा है कि इस समय हर कोई अयोध्या जाना चाहता है। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में हर कोई शामिल होना चाहता है, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने का है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएं। सीएम मोहन यादव ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में केवल पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया की अन्य राज्यों के सीएम भी अयोध्या नहीं जाएंगे। पीएम मोदी ने सभी सीएम को साफ निर्देश दिए है। इसलिए वह अयोध्या नहीं जाएंगे। हालांकि सभी राज्यों के सीएम को अलग-अलग तरीखों में अयोध्या बुलाया जाएगा। इसलिए एमपी का नंबर जब आएगा तब वह रामलला के दरबार में माथा टेकने जाएंगे।
बताते चले आगे सीएम मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर से अयोध्या के लिए 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे। इन लड्डुओं का उपयोग राम लला के भोजन-प्रसादी में किया जाएगा। बता दें कि 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूर्व सीएम शिवराज भी इस दिन अयोध्या नहीं बल्कि ओरछा रामराजा दरबार में कार्यक्रम करेंगे।