बंगाल में घुसते ही Rahul Gandhi की रैली में उमड़ा जनसैलाब
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ममता बनर्जी के घर माने जाने वाले बंगाल में एन्ट्री कर चुकी है जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है राहुल गांधी से मिलने लोगो का आपार जनसैलाब सड़कों पर उतर पड़ा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi)की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं इन विवादों के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ममता बनर्जी के घर माने जाने वाले बंगाल में एन्ट्री कर चुकी है जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है राहुल गांधी से मिलने लोगो का आपार जनसैलाब सड़कों पर उतर पड़ा।
दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 जनवरी को बंगाल के कूच बिहार जिले के बक्शिरहाट से राज्य में प्रवेश की है। गांधी अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ अपनी बस से बक्शिरहाट के चौराहे पर पहुंचे. बक्शिरहाट पहुंचने की खबर जैसे ही वहां की जनता को लगी, अपनी नेता की एक झलक पाने को लोग बेताब हो गए। कांग्रेस स्टार राहुल गांधी से मिलने बक्शिरहाट की सड़कों पर कई हज़ार के तादाद में लोग झुंड बनाकर पहुंचें और राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलने को उत्साहित दिखे। ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी पूरे उत्साह और हर्षोल्लास से राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन करते हुए हाथ में कांग्रेस का झंडा लिए नारेबाजी करते दिखाई दिए। पूरा रोड लोगो के भीड़ से खचाखच भरा हुआ दिख रहा है, जहां तक निगाहें जा रही थी सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे है। सिर्फ रोड ही नहीं लोग दुकानों और घरों के छत पर भी चढ़े दिखाई दिए। इस दौरान राहुल गांधी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया ।वे लगातार हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर सभी का आभार व्यक्त करते नज़र आए।