IND vs ENG Test Day 2 Highlights: रवींद्र जडेजा शतक के करीब! दूसरे दिन का खेल खत्म भारत 175 रनों से आगे, जानिए पूरी डिटेल्स
भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम मज़बूत स्थिति में है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 421 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं।

IND vs ENG, 1st Test Match, Live Score: भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम मज़बूत स्थिति में है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 421 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पीच पर नाबाद जमे हुए हैं। भारतीय टीम ने 175 रनों की बढ़त बना ली है। 27 जनवरी से पहले टेस्ट का तीसरा दिन शुरु होगा जिसमें इंग्लैंड को भारत के तीन विकेट लेने पड़ेंगे।
इतना ही नहीं इंग्लैंड के पास रन बनाने का दबाव भी होगा जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिल सकता है। आइए जानते हैं दूसरे दिन के खेल का पूरा ब्योरा-
दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत ने 421 रन बना लिए हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर नाबाद हैं। दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को ठीक-ठाक चुनौती पेश की है। जहां एक ओर रवींद्र जडेजा 81 रन बना लिए हैं तो वहीं अक्षर पटेल भी 35 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी के साथ भारतीय टीम ने 175 रनों की बढ़त बना ली है।
केएल और यशस्वी ने लगाए अर्धशतक
टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों में 80 रन बना डाले। यशस्वी ने अपनी पारी में 3 छक्का और 10 चौका लगाया। वहीं मीडिल ओवर में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल 123 गेंद का सामना करते हुए 86 रन जड़े। हालांकि वे शतक बनाने से चुक गए।
इंग्लैंड की गेंदबाजी नाकाम
टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज नाकाम होते नजर आ रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें खुब धोया है। हालांकि पार्ट टाइम गेंदबाज जो रुट ने शानदार गेंदबाजी की है। रुट ने 24 ओवर की गेंदबाजी में 77 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें यशस्वी जायसवाल और श्रीकर भरत को पवलियन का रास्ता दिखाया है।