वायरल न्यूज़

ट्रेन में टीटी की गुंडागर्दी,यात्री को बेदर्दी से पीटा हुआ सस्पेंड

वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) ट्रेन के स्लीपर कोच का है। TTE का नाम क्या है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।

आए दिन ट्रेन में यात्रियों के साथ टीटी की बत्तमीजी और गुंडागर्दी की खबरें सामने आती रहती हैं।इसी बीच टीटी की गुंडागर्दी का फिर से एक वीडियो सोशल मिडिया में वायरल है जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने रेल मंत्री और रेलवे को जमकर घेरा. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक टीटी यात्री से हाथापाई कर रहा है. वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) ट्रेन के स्लीपर कोच का है। TTE का नाम क्या है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बरौनी से गाड़ी संख्या 15203 अपने समय रात्रि के 8 बजकर 25 मिनट पर चली थी। मुजफ्फरपुर के नीरज कुमार यादव इस ट्रेन पर बैठे थे। उन्होंने अपने किसी परिचित को स्लीपर में टिकट के लिए कहा था। मगर जब वह स्टेशन पर पहुंचे, तब तक उनके पास उनका परिचित टिकट लेकर नहीं आया था इसलिए नीरज यादव ने जनरल टिकट ही ले लिया लेकिन जब उन्हें टिकट मिल गया, तो वह S-6 बोगी में अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।

अब जैसे ही गाड़ी शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उत्तरप्रदेश के बाराबंकी पहुंची थी, तभी एक TTE टिकट चेक करने आया। 2 टिकट देखते ही TTE आगबबूला हो गया उसने नीरज से बहस शुरू कर दी। इसके बाद उसने नीरज पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। नीरज TTE को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन TTE सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं था। अगल बगल के लोगों ने भी रोकने की कोशिश की, मगर TTE पर कोई भी असर नहीं पड़ा।
इसका वीडियो हाजीपुर से ट्रेन में बैठे जौनपुर के आनंद मोहन ने बनाया। TTE की नजर आनंद पर पड़ी, तो गाली देते हुए उनका मोबाइल छीनने लगा लेकिन आनंद ने फोन ऊपर कर लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button