सिरमौर में 2500रु की रिश्वत ले रही थी पटवारी तभी पहुंच गया उड़नदस्ता
लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी को 2500 रुपये रिश्वत लेते लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि यही महिला पटवारी एक बार पहले भी लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते पकड़ी जा चुकी है जहां महिला पटवारी ने शिकायतकर्ता से जमीन का नक्शा पास कराने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी. पीड़ित द्वारा मना करने के बावजूद महिला पटवारी रिश्वत के लिए अड़ी रही. इसके बाद पीड़ित ने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर और रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
रीवा जिले ग्राम तेंदुन तहसील सिरमौर का है जिसमें शिकायतकर्ता उमेश प्रताप सिंह से नक्शा पास करवाने के एवज में पदस्थ महिला पटवारी भारती अवधिया ने शिकायतकर्ता उमेश प्रताप सिंह से 5 हजार रुपए की डिमांड की जिसके बाद पीड़ित उमेश प्रताप सिंह ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की लेकिन शिकायत करने से पहले ही महिला पटवारी भारतीय अवधिया ने शिकायकर्ता उमेश प्रताप सिंह से रिश्वत के 2500 रुपए ले चुकी की थी इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को महिला पटवारी को रिश्वत की दूसरी किश्त 2500 रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया. आप भी देखिए हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूरी घटना का वायरल वीडियो https://youtu.be/ThegLVsgqbQ?si=fAaBwVu1Bv2WR7W4
पटवारी पर पहले भी लग चुके थे रिश्वत के आरोप
लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक ने बताया कि “यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब महिला पटवारी भारती अवधिया पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हों. साल 2016 में गुढ़ तहसील के रीती ग्राम में हल्का पटवारी रहते हुए इसी तरह से पटवारी भारती अवधिया ने भूमि का सीमांकन करने के एवज में फरियादी से 9 हजार हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी. उस दौरान भी फरियादी द्वारा पटवारी भारती अवधिया की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी. लोकायुत ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.”