एक गरीब व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए ठेला चलाता है,लेकिन उनको भी पुलिस और बड़े नेताओं की गलत कार्यवाही के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
क्या है पूरा मामला
रीवा से अलग हुए नवगठित जिले मऊगंज से सामने आया है, जिसमें ठेला लगाने वालों को अतिक्रमण बताकर हटाने को लेकर पुलिस की जबरिया कार्यवाही पर मऊगंज के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सुखेंद्र सिंह बन्ना गुरुवार को एस पी कार्यालय पहुंचे और एस पी रसना ठाकुर से चर्चा की।
उन्होंने मऊगंज के बराव में पुलिस की कार्यवाही को लेकर कहा कि विधायक और शराब ठेकेदार के इशारे पर ठेला लगाने वालों के साथ जो जबरिया कार्यवाही की गई है वह सिर्फ निर्दोष लोगों को फसाने के लिए की जा रही है जो कि सही नहीं है इसकी जांच और दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए. आप भी देखिए हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूरी घटना का वायरल वीडियो
पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने व्यक्त की नाराजगी
जिले में गरीब ठेला और गोमती वालों को धंधा नहीं करने दिया जा रहा है उनका सामान और ठेला जब्त किया जा रहा है, उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है वो सिर्फ अपने परिवार के पालन पोषण के लिए इस ठेले का सहारा लेते है आखिर वो सब ठेला से धंधा चलाकर क्या गलत कर रहे हैं। सुखेंद्र सिंह बन्ना यहीं नहीं रुकते और आगे कहते हैं कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को यह नहीं दिखता कि एक तरफ नगर परिषद् इन सभी से बगैर किसी व्यवस्था से फुटपाथ पर धंधा करने वाले से बेधड़क तरीके से पैसे ले रहे है वहीं दूसरी तरफ विधायक लोगो की समस्याओं को छोड़कर अव्यवस्था फैलाकर गरीबों जनता को परेशान कर रहे है जो कि सरासर गलत है ओर ये सब बंद होना चाहिए .
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है
एसपी ने आश्वासन दिया है कि ,पुलिस निष्पक्ष और न्याय पूर्ण तरीके से कार्य करेगी कि वह किसी के दबाव में आकर गलत कदम नहीं उठाएगी और बराव केस में कार्यवाही की जाएगी.