Rewa:भाजपा सरकार का दिख गया गौ प्रेम गौशालाएं बनी मौत का अड्डा

बीजेपी सरकार गौ माता को लेकर तरह तरह की योजनाएं चला रही है वहीं रीवा (Rewa) जिले के अंतर्गत रायपुर जनपद के बक्क्षेरा ग्राम पंचायत में बनी गौशाला इन दिनों किसी कत्लखाने से कम नहीं है।
जानकारी के मुताबिक बक्क्षेरा में बने गौशाला में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा की संख्या में गायों के मृत मिली।लगभग सप्ताह भर से गायों के पड़े मृत शरीर से दुर्गंध आने के कारण आसपास के लोगों का जीना दुसबार हो रहा है और वहां पर कुछ गाय जिंदा हालत में मिली उनके खाने के लिए भूसे की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण वह गायें भी मरने की कगार पर है।
वही आपको बता दे की गायों की मृत्यु होने के बाद यहां से उनका शव हटाना तो दूर उनके शरीर को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं।जिनका पूरा शरीर गायब है जिनमें से सिर्फ गौ माता का कटा हुआ सिर का वह पढ़ा हुआ है अब देखना यह होगा कि गौ माता को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग इस पूरे मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं*