Congress के जाल में बुरी तरह फंसे Janardan Mishra, अब रहे पछता!?
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रहीं है, हम ऐसा इसलिए कह रहें क्योंकि जनार्दन मिश्रा मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विंध्य के कद्दावर नेता श्री निवास तिवारी पर अभद्र टिप्पणी कर डाले थे, फिर क्या था जनार्दन मिश्रा यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और समाजसेवी सहित कई अन्य पार्टी के नेताओं ने जनार्दन मिश्रा का जमकर विरोध करना शुरु कर दिया था,अब रीवा कांग्रेस पार्टी के नेता कुंवर सिंह ने रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा पर हमला बोल दिया है साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को भी आड़े हाथों ले लिया है, कुंवर सिंह ने अपने बयान में क्या कुछ आपको इस वीडियो के द्वारा जरूर सुनना चाहिए,
https://www.youtube.com/watch?v=oepNg70iMJY
आपने कुंवर सिंह का यह बयान सुन लिया होगा जिसमें कुंवर सिंह यह कह गए की श्री निवास तिवारी सभी जाति वर्ग और धर्मो के लोगों के नेता थे और उनके लिए इस प्रकार की टिप्पणी देना रीवा सांसद को शोभा नही देता यहां तक कि, वह यह कह गए कि, रीवा सांसद इस तरह के विवादित बयान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र के इशारों में देते है, बीजेपी के नेताओं की आदत ही है अन्य पार्टी के बड़े नेताओं के लिए अनार्गल टिप्पणी करने की.
अब आप सब वह वीडियो भी देखिए जिसमे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा और विंध्य के कद्दावर नेता श्री निवास तिवारी पर अभद्र टिप्पणी कर गए थे