Hemant Soren की गिरफ्तारी पर भड़के Rahul Gandhi
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी साथ हेमंत को मिला है। राहुल गान्धी ने हेमंत की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का संगीन आरोप लगाया है।
![](https://vihantv.com/wp-content/uploads/2024/02/20240201_115931-780x470.jpg)
झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है। ईडी की कार्रवाई पर हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी साथ हेमंत को मिला है। राहुल गान्धी ने हेमंत की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का संगीन आरोप लगाया है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर बोला हमला
दरअसल,इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां निष्पक्ष एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक और मद में लोकतंत्र को तबाह और बर्बाद करने का अभियान चला रही है.”
ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं।
खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2024
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन( Hemant Soren) के इस्तीफा देने से पहले जेएमएम विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेता और मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया. चंपई ने हेमंत सोरेन के साथ जाकर राज्यपाल के सामने अपना दावा भी पेश कर दिया है. हालांकि अभी शपथ के लिए राज्यपाल ने कोई वक्त नहीं दिया है.