देशभारत न्याय यात्रा

Agneepath Yojana: 1 फरवरी से कांग्रेस शुरू करेगी अग्निपथ योजना के खिलाफ ‘जय जवान’ आंदोलन

कांग्रेस पार्टी इन दोनों भारत न्याय यात्रा को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है ऐसे में कांग्रेस ने 1 फरवरी से अग्निपथ योजना के खिलाफ 'जय जवान' आंदोलन करने जा रही है क्या है पूरी जानकारी आइए जानें

कांग्रेस पार्टी इन दिनों भारत न्याय यात्रा को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है ऐसे में सेना में संविदा पर युवाओं को भर्ती की जाने की अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस अभियान शुरू करने जा रही है कांग्रेस इस योजना के खिलाफ ‘जय जवान’ आंदोलन शुरू कर रही है बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के भूतपूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने जानकारी दी की 1 फरवरी गुरुवार को इस योजना के खिलाफ जंतर मंतर पर जोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा।

सेना की तैयारी करने वाले युवा भी होंगे शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘जय जवान’ आंदोलन तीन चरणों में चलाया जाएगा पहला चरण 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होगा संपर्क अभियान इसका दूसरा चरण 5 मार्च से 10 मार्च तक सत्याग्रह और तीसरे चरण में 17 से 20 मार्च तक पदयात्रा निकाली जाएगी हालांकि उन्होंने आगे जानकारी दी कि आंदोलन अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए किया जाएगा केंद्र सरकार से मांग की जाएगी की सेवा भर्ती की पूरी व्यवस्था को बदला जाए।

Related Articles

Back to top button