BREAKINGवायरल न्यूज़

Nitin Gadkari के कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां नहीं आए लोग

कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की उपस्थिति में 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और जनसभा को संबोधित किया था।लेकिन जनसभा में लोग और भीड़ के नाम पर खाली कुर्सियां वहां मौजूद रही

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कल की जनसभा के बाद जन चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।क्योकि यूं तो केंद्रीय मंत्रियों का विशेष आकर्षण लोगों में देखा जाता है लेकिन जितनी अपेक्षा की जा रही थी उतनी भीड़ कल की जनसभा में नहीं पहुंची। जिसके चलते जनसभा के बाद से अब तक लगातार जन चर्चाओं का बाजार गर्म है और अपने-अपने हिसाब और मन मुताबिक से लोग उकसा आकलन करने के साथ साथ गंभीर विश्लेषण करने में लगे हुए हैं।

दरअसल, कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की उपस्थिति में 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और जनसभा को संबोधित किया था।लेकिन जनसभा में लोग और भीड़ के नाम पर खाली कुर्सियां वहां मौजूद रही।इस कार्यक्रम की लगातार कई विडियोज निकल कर सामने आ रही है जिनमे कतार में केवल खाली कुर्सियां और गिनती के लोग नज़र आ रहे हैं। बता दें राजनीतिक विश्लेषक कम भीड़ को भाजपा के उम्मीदवारों के लिए खतरे की घंटी मान रहे हैं।

कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा निशाना

बताते चलें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पियुश बबेले ने वही की दो विडियोज पोस्ट करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदुस्तान की जनता ग़द्दारों को माफ़ नहीं करती। हाल देखिए @JM_Scindia भाषण दे रहे हैं और पूरा सभागृह ख़ाली है। वीडियो भोपाल में @nitin_gadkari के कार्यक्रम का है। भाजपा जनता के दिल से निकल चुकी है, बस ईवीएम में बाक़ी है।

Related Articles

Back to top button