Cmmohan yadav के त्योंथर दौरे में हुआ बड़ा हादसा!
Rewa जिले के त्योंथर में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cmmohanyadav) के लिए बनाए गए मंच में बड़ा हादसा होते होते बच गया गनिमत यह रही कि, किसी को भी गंभीर चोटें नही आई और सभी लोग सुरक्षित है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मुख्य मंत्री मोहन यादव का 17सितंबर को रीवा के त्योंथर में दौरा रखा गया था, जिसमें मुख्य मंत्री को बड़े जनसमूह को संबोधित करना था,और इसी कारण मंच की साज सज्जा के साथ बैनर होर्डिंग आदि का प्रयोग किया गया था, लेकिन मंच से ठीक पीछे लगी हॉर्डिंग तेज आंधी एवं बारिश के कारण गिरने लगी जिससे वहां मौजूद लोग भागने लगे, देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जैसे ही अफरा तफरी की जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो, मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया गया हालाकि इस पूरे मामले में किसी को गंभीर चोटें नही आई. भारी बारिश के कारण मुख्य मंत्री मोहन यादव का दौरा भी रद्द करना पड़ा क्योंकि जबलपुर के आगे विमान उड़ान नहीं भर सका, और मुख्य मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित करना पड़ा, लेकिन इस पूरे वाक्ये में प्रशाशन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, क्योंकि बड़ा हादसा भी हो सकता था और कई लोगो की जान भी जा सकती थी, आप सब देखिए मंच के पीछे अफरा तफरी का वीडियो