Rewa को लेकर Cmmohan yadav ने कर दिया तगड़ा ऐलान

Rewa में क्रिकेट खेल प्रेमियों के सपनों को मिली उड़ान, अब सचिन तेंदुलकर और धोनी जैसे महान बल्लेबाज बनने का सपना Rewa में रहकर साकार होगा, हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअली माध्यम से जुड़कर बड़ा ऐलान कर दिया है
जिसको सुनने के बाद क्रिक्रेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
दरअसल Mohan yadav वर्चुली माध्यम से जुड़कर रीवा के लोगों को संबोधित कर रहे थे, और अपने सम्बोधन में मुख्य मंत्री मोहन यादव क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिक्रेट मैदान बनाने की घोषणा कर गए, दरअसल मुख्य मंत्री मोहन यादव का दौरा 17सितंबर को रीवा के त्योंथर में रखा गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुख्य मंत्री मोहन यादव का विमान उड़ान नहीं भर सका, और मोहन यादव का रीवा दौरा रद्द करना पड़ा, और मुख्य मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनता के बीच जुड़े और रीवा एवं विंध्य के विकास के लिए क्रिकेट स्टेडियम सहित कई अन्य बड़ी घोषणा की गई मुख्य मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, रीवा के त्यौथर में 5 एकड़ की भूमि में क्रिक्रेट स्टेडियम बनाया जाएगा और जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद शीघ्र ही काम भी शुरू किया जाएगा , मुख्य मंत्री ने आगे कहा कि,नहरों के लिए 507 लाख रुपए की मंजूरी मिल गई है, जिससे 1656 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी.