BREAKING

Lalkrishna Advani को मिलेगा भारत रत्न,पीएम मोदी की बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी और मन प्रफुल्लित हो रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे कॉल पर बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी

केंद्र की मोदी सरकार ने आज एक बड़ा एलान किया है। सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी और मन प्रफुल्लित हो रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे कॉल पर बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय और अतुलनीय है।

पीएम बोले- आडवाणी ने जमीनी स्तर पर किया काम
पीएम मोदी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी का जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। मोदी ने कहा कि उनके संसदीय काम हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button