BREAKINGखेल

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज 139 के स्कोर पर ढेर, अश्विन-रविंद्र को मिले 2-2 विकेट

कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पहले दिन दूसरे सेशन तक इंग्लैंड ने 139 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।

IND vs ENG Live Score: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। 25 जनवरी से 29 जनवरी तक पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पहले दिन दूसरे सेशन तक इंग्लैंड ने 139 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। टीम के शुरुआती बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी

अबतक की पारी में इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए हैं। जिसमें बेन डकेट ने 7 चौकों की मदद से 39 बॉल में 35 रन बनाए। जो रुट 29 रन, जॉनी बेयरेस्टो, 37 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। खबर लिखे जाने तक बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर जमे हुए हैं।

भारतीय स्पीनर्स का बोलबाला

मैच में तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला है। भारतीय स्टार स्पीनर रविंद्र जडेजा और अश्विन को 2-2 विकेट मिले हैं। वहीं अक्षर पटेल भी एक विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। फिलाहल मैच जारी है आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहें।

IND vs ENG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड:  बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोकस (विकेटकीपर), जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

Related Articles

Back to top button