BGMI A4 Royale Pass: लाइव हो गया नया रॉयल पास, मिलेगा एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड, यहां जानें पूरी डिटेल्स
BGMI को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। अगर आप भी फेमस गेम BGMI के शौकिन हैं तो अपने कस्टमर्स के लिए बीजीएमआई नया A4 रॉयल पास का एलान कर दिया है। यह 4 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। कस्टमर्स को इस पास में दो विकल्प-स्टैंडर्ड रॉयल पास और एक्सक्लूसिव एलीट रॉयल पास दिया जाता है।
BGMI A4 Royale Pass: BGMI को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। अगर आप भी फेमस गेम BGMI के शौकिन हैं तो अपने कस्टमर्स के लिए बीजीएमआई नया A4 रॉयल पास का एलान कर दिया है। यह 4 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। कस्टमर्स को इस पास में दो विकल्प-स्टैंडर्ड रॉयल पास और एक्सक्लूसिव एलीट रॉयल पास दिया जाता है। इस बार पास के साथ आपको बहुत से पुरस्कार और बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। अधिक जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए
दरअसल BGMI लवर्स के लिए कंपनी ने बड़ा ऑफर पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी BGMI ने अपने प्लेयर्स के लिए एक नए पेड पास A4 रॉयल पास का ऐलान कर दी है। कंपनी ने रॉयल पास के साथ ढेर सारी नई सुविधाएं, पुरस्कार और कई दूसरे कई लाभ देने जा रही है। पास लेने वाले प्लेयर्स को विंटर वंडरलैंड, रैंक 50 पर एक खास अपग्रेड देने वाली DBS स्क्रीन मिल सकती है।
BGMI को मिला लेटेस्ट वर्जन
- हाल ही में BGMI को अपना लेटेसट् वर्जन 9 मिला है, जिससे गेम में कई नए फीचर्स, अपडेट और सुधार आया है।
- अपडेट के तहत एरंगेल मैप में स्टेबल प्राइज, थीम्ड गेमप्ले के साथ आइस एंड स्नो फेस्टिवल जैसे शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं।
BGMI A4 Royale Pass के फायदे
- रॉयल पास का एक्सटेंशन 100 लेवल तक है। जो दो ऑप्शन के साथ आते हैं जिसमें स्टैंडर्ड रॉयल पास और एक्सक्लूसिव एलीट रॉयल पास को पेश किया गया है।
- प्लेयर्स को इन आइटम हासिल करने और अपने गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए मिशन में एंट्री करनी होगी। बता दें कि लेटेस्ट रॉयल पास 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक लाइव रहने वाला है।
A4 रॉयल पास की खासियत
A4 पास के साथ गेमर्स को हर लेवल पर कुछ एक्सक्लूसिव लाभ मिलते हैं जिसमें-
- RP Rank 10: ड्रॉपी इयर्स स्कॉर्पियन
- RP Rank 20: न्यूरो डायनेमो हेलमेट
- RP Rank 30: ओरिगेमी ड्रेक MP5K
- RP Rank 40: क्रिप्टिक हंटर सेट और कवर
- RP Rank 50: पेंथेरा प्राइम डीबीएस
- RP Rank 60: पेंथेरा प्राइम बैकपैक
- RP Rank 70: आइसी रेनडियर
- RP Rank 80: बायोवेव ट्रेकर थॉम्पसन एसएमजी, पैंथेरा प्राइम स्टन ग्रेनेड, पैंथेरा प्राइम इमोटे
- RP Rank 90: फ्रॉस्टी ईविल M249
- RP Rank 100: पेंथेरा प्राइम सेट (level 1)