BREAKING

बिहार में मचे बवाल पर अब Rahul Gandhi की भी हो गई एंट्री

कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस मामले में एंट्री ले ली है और बड़ा सियासी कदम चलते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री रहे जीतन राम माँझी को फोन कॉल किया है।

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम पल-पल बदल रहा है। जहाँ एक ओर नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की बातें मीडिया में चल रही है। वहीं दूसरी ओर कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी(Rahul Gandhi)ने भी इस मामले में एंट्री ले ली है और बड़ा सियासी कदम चलते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री रहे जीतन राम माँझी को फोन कॉल किया है।

दरअसल, राहुल गाँधी ने ‘हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)’ के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को आज फोन किया है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने जीतन राम मांझी को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।बता दें, राजद और कांग्रेस अंदर ही अंदर कोशिश कर रहे हैं कि वह जीतन राम मांझी को अपनी ओर मिला लें। अगर वे ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो जदयू और भाजपा को बड़ी राजनैतिक शिकस्त देने में कामयाब हो सकते हैं। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल किसी भी वक्त जीतन राम मांझी से मुलाकात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि भाजपा इस खतरे को भांप गई है कि मांझी को तोड़ने की कोशिश में कांग्रेस और राजद लगी हुई है। यही कारण है कि भाजपा के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को जीतन राम मांझी से मुलाकात की है।वहीं इस पूरे घटनाक्रम में सभी पार्टियां फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं।भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस ने अपने नेताओं को कह दिया है कि वे संभल कर मीडिया में बोलें। इन पार्टियों के सभी नेता फिलहाल खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं। हालांकि इशारों ही इशारों में वे अपनी बातें रख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button