BREAKINGदेश

Budget Session:बजट सत्र के पेश होते ही पीएम मोदी का हुआ बहुत भारी विरोध!

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट सत्र पेश किया लेकिन इस बजट सत्र में ना तो मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कोई राहत की बात की गई और ना ही गरीबों के लिए कोई बड़े ऐलान किए गए जिससे किसानों से लेकर छात्रों और महिलाओं तक को केवल और केवल निराशा हाथ लगी।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र कल से प्रारंभ हो गया है।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट सत्र (Budget Session) पेश किया लेकिन इस बजट सत्र में ना तो मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कोई राहत की बात की गई और ना ही गरीबों के लिए कोई बड़े ऐलान किए गए जिससे किसानों से लेकर छात्रों और महिलाओं तक को केवल और केवल निराशा हाथ लगी।
इस बजट सत्र में केवल और केवल वादों का ढोल पीटा गया।
वहीं जब यह बजट संसद में पेश किया जा रहा था तब इसका लाइव प्रसारण पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था लेकिन यह लाइव प्रसारण लाइम मोदी को शेयर करना अब भारी पड़ गया है और लोगों ने पीएम मोदी को टैग करते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली।

मिस्टर सिकंदर नामक एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा क्या इस बजट में आपके द्वारा कहे गए 15 लाख सभी को मिल जायेंगे, युवाओं को 2 करोड़ हर साल नौकरी मिलेगी, किसानों की आय दोगुनी होगी, देश अर्थव्यवस्था में नंबर वन बन जाएगा, या फिर अगले बजट में, या इस बजट में भी खाली झूठी ही है झुठलर जी।
गरीब की बेटी नामक एक दूसरे ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा
Paytm मींस Pay to Modi अरे इनके लिए भी कुछ बजट में है आपके लिए इन्होने बहुत काम किया है #Paytm डूब रहे इनको बचा लीजिए।

वहीं प्रह्लाद नामक एक अन्य ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा
बजट से वैसे ज्यादा उम्मीद तो नहीं है फिर भी किसानों और जवानों के लिए कुछ घोषणाएं कर देते है बहुत ही अच्छा रहेगा।

Related Articles

Back to top button