BREAKINGदेश

Budget Session: वित्तमंत्री के बजट पेश करते ही सीतारमण पर टूट पड़ी भारत की जनता!

जब वह संसद में भाषण दे रही थीं, तभी से लोगों ने बजट को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी सरकार के समर्थन और खिलाफ में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करते हुए मीम्स शेयर किए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने 1 फरवरी को भारतीय संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट केंद्रीय बजट 2024 पेश किया. जब वह संसद में भाषण दे रही थीं, तभी से लोगों ने बजट (Budget Session) को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी सरकार के समर्थन और खिलाफ में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करते हुए मीम्स शेयर किए हैं.

दरअसल,बजट 2024 ऐसे वक्त में आया है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है. अब भारत का लक्ष्य आत्मनिर्भरता और ‘आत्मनिर्भर’ अर्थव्यवस्था की ओर है. ऐसे में ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट था. लोगों को सरकार से कई उम्मीदें थीं.लेकिन इस बजट में करदाताओं को कोई नई छूट नहीं दी गई जिसपर लोगो ने सरकार पर जमकर तंज कसा।बता दें, मेहूल मारू ने ट्वीट किया कि असहनीय महंगाई, बेरोजगारी से रामभक्तों को कोई राहत नहीं, रामराज की दुश्मन रावण सरकार ।।हे राम।। वही 1947इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि Wow क्या उपलब्धि हासिल की है इंडिया ने 80 करोड़ लोगो को मुक्त अनाज राशन दिया wow। इसी कड़ी में प्रशांत नामक एक व्यक्ति ने लिखा कि काग़ज़ों से ग़रीबी ग़ायब है, जो अब भी गरीब हैं वो काग़ज़ खाकर सो जाएँ #बजट

बताते चलें जहां लोग टैक्स में कोई नई छूट नहीं मिलने से दुखी थे, वहीं वो लक्षद्वीप को लेकर हुई घोषणा से खुश दिखाई दिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान संसद में कहा कि, ‘घरेलू पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी समेत पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए कई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.’

Related Articles

Back to top button