BREAKING

राहुल गाँधी से मिलते ही फूट फूटकर रोने लगी महिला

यात्रा के दौरान अनेको हृदयस्पर्शी दृश्य देखने मिलें जिनमे से यात्रा के दौरान ही एक स्थानीय महिला के भावुक होकर रोने का विडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में शांति और सद्भाव लाने की प्रतिबद्धता के साथ मणिपुर के थौबल जिले से अपने दूसरे बड़े पैमाने के आउटरीच कार्यक्रम, भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की।इस यात्रा के दौरान अनेको हृदयस्पर्शी दृश्य देखने मिलें जिनमे से यात्रा के दौरान ही एक स्थानीय महिला के भावुक होकर रोने का विडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।

दरअसल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा दुसरे दिन भी मणिपुर में जारी रही। इस दौरान राहुल गांधी का अनुभव काफी यादगार रहा। हिंसा से सुलग रहे राज्य में पहुंचे राहुल ने वहां नई सकारात्मक ऊर्जा बिखेर दी। इस दौरान राहुल गांधी से जो स्थानीय लोग मिलें उन्होनें मीडिया से बताया कि वह हमेशा राहुल गांधी के लिए खड़े रहेंगे।इसी दौरान एक महिला से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी को देखकर और मिलकर कैसा लगा तो उस स्थानीय महिला ने उत्साह भरें शब्दों में जवाब दिया कि हा देखा।अछा लगा उनको देखकर।हमलोग के जगह में बहुत गन्दा हुआ है।लडके लोग इतना रेप किये है।हमलोगों मे बहुत दुख है और बोलने में भी मुझे बहुत दुख हो रहा है।वही कहना है राहुल गांधी से।अभी चांस नही मिला है बोलने का। बता दें महिला इसके आगे कुछ बोल पाती उसके पहलें ही उनके आंखों से आंसू निकल पड़े और वह महिला पत्रकार से लिपट कर रोने लगी।बताते चलें महिला के साथ अन्य कई स्थानीय राहुल गांधी से उम्मीदें लगाये हुए है कि जिस तरह के हालतों से मणिपुर गुजर रहा उन्हे जल्द ही राहत दी जाय ताकि वह एक समान्य जीवन फिर से जी सकें।

गौरतलब है कि यात्रा से पहले राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि- मणिपुर में भाई-बहन, माता-पिता आंखों के सामने मरे और आज तक इस देश के प्रधानमंत्री मोदी जी मणिपुर में आपके आंसुओं को पोछने, आपके गले मिलने नहीं आए। ये बहुत ही शर्म की बात है।

Related Articles

Back to top button