politicsरीवा

REWA: मुख्यमंत्री की पत्नी को,रीवा आने पर मिला बहुत ही अनमोल तोहफा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव रीवा पहुंची, जहां उन्होंने अपने बचपन और स्कूल लाइफ के फोटो देख जमकर ठहाके लगाए। मिली जानकारी के अनुसार,सीएम की पत्नी संजय नगर स्थित अपने मायके में भाई सदानंद यादव के घर आई थी। इस दौरान उन्होंने अपने रिश्तेदारों और स्कूल के सहपाठियों के साठ मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया.

https://youtu.be/w0PZHHHX3qE?si=twfJX-eWbee2vofz

मुख्यमंत्री मोहन यादव की ससुराल रीवा जिले के संजय नगर में है जहां पहले मुख्यमंत्री के ससुराल वाले यूपी में निवास करते थे लेकिन मुख्यमंत्री ससुर रीवा में ही रहते थे और मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव की पढ़ाई भी रीवा में हुई थी।नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि मैं और सीमा यादव सरस्वती स्कूल जेल मार्ग के विद्यार्थी रहे हैं। जब मैं उनसे मिला तो उन्हें बचपन की एक पुरानी तस्वीर दिखाई। स्कूल की उस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में हम दोनों हैं। जिसे देखकर पहले तो वो खुद को पहचान ही नहीं पाई। लेकिन बाद में जब मैंने तस्वीर में सबकी पहचान करवाई तो वे हंसने लगी। उन्होंने भी बचपन के पुराने दिनों को याद किया। साथ ही सीमा यादव ने कहा कि, यह फोटो अब तक सबसे अच्छा तोहफा है.

नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी और मेरी सहपाठी सीमा यादव ने मुझसे कहा है कि सीएम मोहन यादव रीवा समेत पूरे विंध्य क्षेत्र का विकास करेंगे.

Related Articles

Back to top button