BREAKING

नगालैंड पहुंचते ही राहुल का हुआ बहुत ही भव्य स्वागत

राहुल गांधी अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ नागालैंड पहुंचे जहां राहुल गांधी और उनकी टीम का लोगों ने भव्य स्वागत किया।

लोकसभा चुनावों के पहले शुुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है। मणिपुर से शुरू होने के बाद यात्रा आज नागालैंड में है। राहुल गांधी अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ नागालैंड पहुंचे जहां राहुल गांधी और उनकी टीम का लोगों ने भव्य स्वागत किया।

दरअसल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार शाम नागालैंड पहुंची जहां राहुल गांधी अपनी पार्टी के सहयोगियों संग मणिपुर की सीमा से लगे नगालैंड के कोहिमा जिले के खुजामा गांव पहुंचे. खुजामा में लोगों ने गांधी और उनकी टीम के आगमन पर जोरदार स्वागत किया.बता दें खुजामा पहुंचते ही राहुल गांधी ज़िंदाबाद और कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारों से मानो पूरा नागालैंड गूंज उठा।राहुल गांधी के आगमन के साथ ही पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का हाथ जोड़कर और फूल का माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने भी तिरंगा लहराकर स्वागत किया और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की. नागालैंड के स्थानीय लोगों ने भी राहुल गांधी को यात्रा के लिए ढेरों शुभकामनाएं और बधाईयां दी। वहीं लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ लोग झूमते दिखाई दिए।पारम्परिक गीत और नृत्य प्रदर्शन कर राहुल गांधी का स्वागत किया गया। हर तरफ नेता कार्यकर्ताओ समेत जनता के चेहरे पर राहुल गांधी के आगमन और उनकी यात्रा को लेकर उत्साह साफ झलक रहा था।पूरा रोड लोगो के भीड़ से खचाखच भरा हुआ था, जहां तक निगाहें जा रही थी सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button