BREAKING

न्याय यात्रा के बीच राहुल गाँधी को मिला सुब्रह्मण्यम का साथ!

राहुल का साथ देते हुए अब भाजपा के ही पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर ज़बरदस्त हमला बोला है.

2024 के लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब महज कुछ ही महीने बचे हैं और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर से ज़्यादा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत कर दी है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार देश में बिगड़े हालातो और अन्याय के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे है और उन पर निशाना साध रहे। उसी कड़ी में राहुल का साथ देते हुए अब भाजपा के ही पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर ज़बरदस्त हमला बोला है.

दरअसल,बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन की यात्रा के बाद घोषणा की है कि पीएम मोदी को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारतीय सैनिक और सहयोगी 15 मार्च तक द्वीप छोड़ दें या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। क्या नमकहराम मालदीव द्वारा भारत माता के चेहरे पर कीचड़ उछालने जाने पर मोदी अपनी दुम दबाएंगे या राजीव गांधी की तरह भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना को भेजेंगे और मुइज्जू की जगह लेंगे?

मालुम हो कि मोहम्मद मुइज़्ज़ू हाल ही में चीन से लौटे हैं. मालदीव लौटते ही मुइज़्ज़ू ने कहा कि, ”हमारा देश छोटा हो सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें हमें धौंस देने का लाइसेंस मिल गया है.”माना जा रहा है कि मुइज़्ज़ू का इशारा भारत की तरफ़ था.ये विवाद बीते दिनों पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरों पर मुइज़्ज़ू सरकार में मंत्रियों के आपत्तिजनक टिप्पणी करने से गरमाया था.

Related Articles

Back to top button