BREAKINGदेश
Former Protest:आंदोलन के पहले दिन ही मोदी ने टेके घुटने किसानों की हुई बड़ी जीत मोदी सरकार ने मान ली किसानों से हार!
किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली- हरियाणा सीमा के सिंघू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है। रास्तों में नुकीले तार और कंक्रीट,लोहे की बैरिकेडिंग लगाये गए जिसे किसानों ने तोड़ डाला। इसके बाद पुलिस और किसानों में भिड़ंत हो गई। बैरिकेडिंग तोड़ता देख पुलिस ने किसानों पर कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे लेकिन इससे हालात और बिगड़ गए और किसानो ने और भी बैरिकेडिंगस को तोड डाला।
