BREAKING

Delhi Earthquake:-भूकंप के तेज झटकों से हिली दिल्ली,डर के मारे बाहर निकले लोग

रात करीब 11.45 बजे आए भूकंप के झटके काफी देर तक एहसास किए गए. राजधानी और उसके आसपास के इलाके में यह इस साल का दूसरा बड़ा भूकंप का झटका है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उसके आसपास के कई क्षेत्रों में सोमवार देर रात 12 बजे के लगभग भूकंप(Earthquake)के तेज झटके लगे हैं. देर रात अचानक आए इन झटकों से दिल्ली में अफरा तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. झटकों से सहमे लोग इधर उधर भागते हुए दिखाई दिए. इस भूकंप का मुख्य केंद्र चीन का झिंजियांग क्षेत्र रहा और वहां पर भूकंप के बाद नुकसान को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है. भारत और चीन के अलावा किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल में भी भूकंप के कारण जोरदार झटके लगे हैं.

रात करीब 11.45 बजे आए भूकंप के झटके काफी देर तक एहसास किए गए. राजधानी और उसके आसपास के इलाके में यह इस साल का दूसरा बड़ा भूकंप का झटका है. साल के पहले दिन ही जापान में तगड़ा भूकंप आया था जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, चीन के दक्षिणी झिंजियांग (Xinjiang) में आज रात भारतीय समयानुसार 11.39 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है. हालांकि चीन में आए भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं आई है.

आपको बता दें इससे पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भी महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल में इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद था. दिल्ली-एनसीआर के साथ जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान में सतह से करीब 220 किलोमीटर नीचे यह भूकंप आया था. पाकिस्तान समेत कई देशों में भी यह झटके महसूस किए गए थे।

Related Articles

Back to top button