न्याय यात्रा के दूसरे दिन उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
इस यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी के समर्थन में लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उतर पड़ा है।

नए साल के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नई यात्रा का आगाज़ हो चुका है. राहुल गांधी की इस यात्रा का नाम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रखा गया है जो कि आज यानी 14 जनवरी 2024 को मणिपुर की राजधानी इंफाल से 34 किलोमीटर दूर थौबुल से शुरू हो गई है. वही इस यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी के समर्थन में लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उतर पड़ा है।
दरअसल, राहुल गांधी के साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मणिपुर पहुचें हुए हैं। उनके आगमन का एक वीडियो कांग्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जिसमें मणिपुर के लोगों का उत्साह और समर्थन इस यात्रा के प्रति साफ तौर पर दिख रहा है। बता दें वीडियो में देखा जा रहा है कि जब कांग्रेस स्टार राहुल गांधी का काफिला सभास्थल पहुंच रहा है उस दौरान मणिपुर की सड़कों पर कई हज़ार के तादाद में लोग झुंड बनाकर सभास्थल के तरफ आगे बढ़ रहे है। ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी पूरे उत्साह और हर्षोल्लास से राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन करते हुए आगे बढ़ते दिख रहे।बताते चलें पूरा रोड लोगो के भीड़ से खचाखच भरा हुआ दिख रहा है, जहां तक निगाहें जा रही थी सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे है। इस दौरान राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखाई दिए।वे लगातार हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए नज़र आए।
गौरतलब है कि राहुल की भारत न्याय यात्रा के मार्ग में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि, उसके शुरुआती मुख्य बिंदु को बदल दिया गया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुल 67 दिन चलेगी. इस अवधि के दौरान में कुल 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यात्रा 20 मार्च को महाराष्ट्र के मुंबई में समाप्त होगी. इस दौरान यह 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करते हुए गुजरेगी।