रीवा

ब्राह्मण युवक की चोटीं काटने पर एक्शन में पुलिस, बुरी तरह फंसे थाना प्रभारी और आरक्षक

ब्राह्मण  युवक की थाने में चोटीं काटने का मामला एक बार फिर गर्मा गया है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकी Mauganj  एसपी ने इस पूरे मामले में थाना प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, ऐसा क्यों कहा जा रहा है और किन आरोपों के कारण मऊगंज एसपी ने इतना बड़ा एक्शन लिया है

शिकायतकर्ता नरेंद्र मिश्रा  सीधे तौर पर मीडिया से बता रहें है की थाने मे, थाना प्रभारी , आरक्षक और उनके साथ कुछ निजी लोगों ने मेरी पट्टे से खूब पिटाई  की  , इसके बाद सिर से बालों की चुटिया भी उखाड़ ली। इसके साथ ही मेरा जनेऊ तोड़ दिया गया और मुझे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया।
दरअसल यह मामला उस वक्त है जब शाहपुर के पहाड़ी गांव के रहने वाले एक शख्स की एक्सीडेंट में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था और शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया था। जिसमें पुलिस के द्वारा 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। जिसमें पीड़ित नरेंद्र मिश्रा भी शामिल था। और पुलिस के द्वारा पीड़ित नरेंद्र मिश्रा को थाने ले जाया गया था और थाने में ही उसके साथ चोटी काटने जैसी ओछी हरकत की गई, अब मामले की जांच करते हुए मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है और आरक्षक को निलंबित कर दिया गया!

Related Articles

Back to top button