BREAKINGदेश

Bharat Ratna:चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलते ही जयंत चौधरी का वायरल हुआ पुराना वीडियो!

पीएम मोदी के चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान होते ही पूर्व प्रधानमंत्री के पोते जयंत चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं

Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया है स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
वहीं पीएम मोदी के चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान होते ही पूर्व प्रधानमंत्री के पोते जयंत चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

जयंत चौधरी कहते हैं कि खबर चलाई जा रही एक बहुत बड़ी बैठक हुईं दिल्ली में ये लोग कहां गए थे जब लखीमपुर में किसानों को कुचला गया रौंदा गया पशु भी होगा तो आप इस तरह से गाड़ी   कोई इंसानियत रखने वाला कोई भी  इंसान इस तरह की वारदात नहीं होने देगा जिस तरीके से किसानों को रौंद कर वह गाड़ियां चली गई  और आज भी वे लोग मंत्री बने बैठे हैं आज भी सुशोभित किया जाता है उनको मंचों पर उनका सम्मान रखा जाता है ये लोग कहां थे  जो आज आपसे उम्मीद कर रहे हैं मुझसे  उम्मीद कर रहे हैं मैं कोई चवन्नी हूं जो कोइ ऐसे करके जो है पलट जाऊंगा।

उल्लेखनीय हो कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।” मालुम हो कि इन दिनों यूपी से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में बीजेपी और आईएनएलडी के गबंधन की भी चर्चा है।ऐसे में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ये फैसला भी अहम माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button