बिहार में घुसते ही Rahul Gandhi ने जीत ली हारी हुई बाजी
बिहार में यात्रा के पहले पड़ाव पर अपने संबोधन में राहुल गांधी ने बड़ा एलान करते हुए बड़ा मास्टर स्ट्रोक चल दिया है और बिहार की हारी हुई बाजी को उन्होनें जीत लिया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi)की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पश्चिम बंगाल से बिहार में एंट्री कर गई. किशनगंज में बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चैधरी ने बिहार पीसीसी चीफ को यात्रा का झन्डा पास किया. बिहार में यात्रा के पहले पड़ाव पर अपने संबोधन में राहुल गांधी ने बड़ा एलान करते हुए बड़ा मास्टर स्ट्रोक चल दिया है और बिहार की हारी हुई बाजी को उन्होनें जीत लिया है।
दरअसल,बिहार में एन्ट्री के साथ ही राहुल गांधी ने एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया और कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराने की बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि , पूरा देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी की है. उसके बाद आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय का नंबर आता है. मैं ओबीसी समुदाय के लोगों को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को 90 आईएएस अधिकारी चला रहे हैं. वे केंद्रीय बजट को पूरी तरह नियंत्रित करते हैं. मैं बिहार में OBC समुदाय को बताना चाहता हूं कि 90 अधिकारियों में से मात्र 3 अधिकारी ही ओबीसी हैं और इस प्रकार ओबीसी के लिए बहुत कम पैसा आवंटित किया गया है. इसीलिए हमने इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाने की बात कही है. भारत की जनता को अब पता होना चाहिए कि देश में ओबीसी दलितों की सही आबादी कितनी है.इसलिए हम भारत में जाति जनगणना चाहते हैं’.
बताते चलें कि राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी ने देश के सामने नफरत और हिंसा की विचारधारा रखी है. उसके खिलाफ हम अपनी मोहब्बत और प्यार की विचारधारा लेकर आए हैं. वही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, ‘कल नीतीश कुमार के विश्वासघात के बाद किशनगंज के लोग राहुल गांधी और यात्रा का भव्य स्वागत कर रहे हैं. हमने नीतीश कुमार को भी यात्रा में आमंत्रित किया था लेकिन वह गिरगिट निकले’.