18 दिन भी नही चल पाया, 18लाख का बना तालाब, भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट
एक बार फिर सरकार द्वारा कराए गए घटिया निर्माण के भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है, जहां अमृत सरोवर योजना के तहत बनाया गया तालाब पहली बारिश तक नही झेल पाया और कई खंडों में फूट गया, तालाब फूटने के कारण बारिश के कारण एकत्रित हुआ पानी किसानों के खेतों तक जा पहुंचा और देखते ही देखते किसानों की सारी फसल एक झटके में खराब हो गई
पीड़ित किसानों ने मीडिया से बताया कि, यह तालाब को बने हुए एक साल भी नही हुआ और मामूली सी बारिश में फूट गया इससे साफ जाहिर होता है कि निमार्ण किस प्रकार का कराया गया होगा, वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि, जनपद पंचायत में कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारियो द्वारा कोई भी निराकरण नहीं किया गया और तालाब की स्थिति जस के तस बनी ही रही और यही कारण कि तालाब फूट गया और पूरा पानी खेतों में चला गया जिससे सारी फसल चौपट हो गई.दरअसल यह पूरा मामला नईगढ़ी के रामपुर का है जहां अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण 18लाख की लागत से करवाया गया, लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के कारण तालाब 1साल तक नही चल पाया, भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है,जब सरकार द्वारा कराए गए कार्य का भ्रष्टाचार उजागर हुआ हो, बावजूद इसके कोई भी कार्यवाही नही की जाती है और मनमानी तरीके से
घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग बिना किसी डर के किया जाता है