रीवा

REWA: मछली लुटने की ऐसी दीवानगी की आधी रात सड़को पर उतरे लोग

मांसाहारी खाना खाने वाले लोगों के पसंदीदा भोजन में से एक होती है मछली और वही मछली अगर मुफ्त में मिल जाए तो पाने की होड़ लगना लाजमी है  और फिर वही कहावत सोने पे सुहागा सच होती नजर आने लगती है. कुछ ऐसा ही मामला रीवा में सच होता नजर आया, जहां आधी रात को मछली से लोड ट्रक पलट गया और जैसे ही इसकी जानकारी आसपास रहने वाले लोगों को पड़ी तो कोई बोरिया‌ लेकर पहुंचा तो कोई बाल्टी लेकर और मछली लुटने की होड़ शुरू हो गई,जिसने जितना पाया उतना लूट ले गए और ट्रक पलटने पर चालक को गंभीर चोटें आई लेकिन मछली लूटने के आगे किसी की नजर ही नही पड़ी, आप सब हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से मछली लुटने का यह विडियो जरूर देखिए.

इस जगह मची थी मछली लुटने की होड़
दरअसल यह पूरा मामला रीवा से उत्तर प्रदेश मार्ग के समीप सोहागी घाटी है. जहां मछली लोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सोहागी घाटी में पलट गया,इस सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मछली लोड ट्रक के पलटने की जानकारी जब आसपास के लोगों को पड़ी तो वहां मछली लूटने की होड़ मच गई। ग्रामीण और राहगीर बोरी भर-भरकर में मछली लेकर भागते नजर आए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

सड़क हादसों की हाट स्पॉट बनी सोहागी घाटी
सोहागी घाटी में यह कोई पहली दफा नही है जब एक्सिडेंट हुआ हो,सोहागी घाटी अब सड़क हादसों का हाट स्पॉट बन चुकी है। जहां आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन अब तक यहां बढ़ रही सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button