रीवा

REWA: SDM कार्यालय त्यौंथर में आमरण अनशन पर बैठा व्यक्ति

कहते है अगर स्वास्थ्य साथ छोड़ दे तो ऐसे में एक एक पल भी जीना मुश्किल हो जाता है जीवित रहते हुए भी न बोल पाना ,न चल पाना और पूरा शरीर का कमजोर हो जाना ऐसे में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसा ही कुछ मामला रीवा जिले के त्यौंथर तहसील से सामने आया है जहां एक परिवार अपनी अनजान बीमारी से परेशान आकर एसडीएम कार्यकाल के सामने आमरण अनशन पर बैठा हुआ है.

क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्यौंथर तहसील के उसर गांव का है जहां अंजान बीमारी से एक परिवार पूरी तरह से ग्रसित है , जानकारी के मुताबिक परिवार वालों ने बताया कि इलाज के लिए निवेदन करने पर ,पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था कि उनका इलाज पूरी तरह से होगा उसके बाद उनके इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री बदलने के कारण दोबारा सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया. आप भी देखिए हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूरी घटना का वायरल वीडियो

https://youtu.be/M1oDL9OTh6Y?si=nU8beJZ3KojHVv3j

वहीं परिवार वालों ने नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से निवेदन किया है कि वो हमारा इलाज दोबारा से करवाए आपको बता दे कि मनीष यादव मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की अजीब बीमारी से पीड़ित है मनीष ,एस डीएम ऑफिस परिसर में पिछले तीन दिनों से अनशन पर है वही पीड़ित मनीष यादव का कहना है कि जब तक इलाज का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा
वहीं त्यौंथर के एस डी एम ने बताया है कि प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button