रीवा

REWA: समान थाने के आरक्षक की गुंडई आई सामने, फरियादी को ही पीटा

रीवा के सामान थाने में पदस्थ आरक्षक को खाकी वर्दी का ऐसा गुमान छाया कि, वह फरियादी को भरे थाने गाड़ देने की धमकी दे डाले और धमकी देने के बाद फरियादी को थाने से भगा दिया गया,जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो देखने के बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए हेड कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया है
आप सब भी हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते है कि एस पी विवेक सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कहा,

https://youtu.be/pQETs8OIfuA?si=Je4fsi4fld_78sRq

जिसमें एस पी विवेक सिंह ने बताया कि वीडियो में पुलिसकर्मी फरियादी से अभद्र व्यवहार करता दिख रहा था इसी सबूत के आधार पर हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है वही अब मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के रीवा शहर के समान थाने का है जिसके बाद थाने में हेड कांस्टेबल के द्वारा फरियादी के साथ की गई बदसलूकी का यह वायरल वीडियो 20 सितम्बर का था जो बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया निवासी फरियादी प्रियांश कुशवाहा को देर शाम समान थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल हेमंत शुक्ला के द्वारा उसे फोन करके थाने बुलाया गया था जब फरियादी प्रियांशु कुशवाहा थाने में पहुंचा और हेड कांस्टेबल के आने का इंतेजार करने लगा इसी दौरान कुछ देर बाद हेड कांस्टेबल हेमंत शुक्ला थाने पहुंचे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी. और भद्दी भद्दी गालियां भी देने लगे
आपको बता दे कि फरियादी प्रियांशु कुशवाहा की बाइक दिसंबर 2023 में चोरी गई थी जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला वही दूसरी तरफ थाने में घटित पूरे घटनाक्रम का वीडियो फरियादी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था.

एस पी ने किया हेड कांस्टेबल को सस्पेंड

पूरी घटना का वीडियो फरियादी प्रियांशु कुशवाहा ने एस पी विवेक सिंह को दिखाया जिसके आधार पर एस पी विवेक सिंह कड़ा एक्शन लिया ने हेड कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर घटना की आगे की कार्यवाही करने का निर्देश भी दिए.

Related Articles

Back to top button