Rapid X Train: देश की पहली रैपिड रेल को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, गाजियाबाद से दुहाई तक चलेगी ये मिनी बुलेट ट्रेन


Rapid X Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद मे रैपिड-एक्स रेल को हरी झंडी दिखा दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में सफर भी किया। बता दें कि यह ट्रेन पहले चरण में गाजियाबाद से दुहाई तक चलेगी। इसका किराया 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है।
17 किमी की दूरी यह ट्रेन मिनटों में पूरी करेगी। रैपिड एक्स को देश की मिनी बुलेट ट्रेन कहा जा रहा है।
इसके संचालन के बाद से मेरठ-गाजियाबाद में आर्थिक विकास के रफ्तार पकड़ने की भी उम्मीद है।
गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम को देखते हुए वसुंधरा जनसभा स्थल के पास सुरक्षा सख्त रखी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्रायॉरिटी सेक्शन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई होते ही दुहाई डिपो को जोड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी।
मालूम हो कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तैयार किए जाने वाले कुल आठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण-1 में चालू करना तय किया गया है।
इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है।
यह गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर के शहरी केंद्रों से गुजरते हुए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।