धनबाद में घुसते ही Rahul Gandhi का हुआ बहुत जोरदार स्वागत
सुबह 8 बजे से धनबाद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई.उनकी यात्रा गोविंदपुर लाल बाजार चौक होते हुए स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक होते हुए बैंक मोड़ रास्ते से गुजरी.बता दें वहां पहुंचते ही राहुल गांधी ज़िंदाबाद और कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारों से मानो पूरा झारखंड गूंज उठा।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज झारखंड के कोयलांचल की राजधानी धनबाद पहुंची है. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, व्यापारी संघ और राहुल के चाहनेवालों ने उनका भव्य स्वागत किया है.
धनबाद में राहुल गाँधी का बहुत जोरदार स्वागत! https://t.co/VCuFiQelLL
— neeraj tiwari (@neeraj693) February 4, 2024
दरअसल,सुबह 8 बजे से धनबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई.उनकी यात्रा गोविंदपुर लाल बाजार चौक होते हुए स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक होते हुए बैंक मोड़ रास्ते से गुजरी.बता दें वहां पहुंचते ही राहुल गांधी ज़िंदाबाद और कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारों से मानो पूरा झारखंड गूंज उठा।राहुल गांधी के आगमन के साथ ही पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का हाथ जोड़कर और फूल का माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया।उन्हें साल ओढ़ाकर उनका तिलक भी किया गया।कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराकर राहुल गांधी के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की.बताते चलें लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ लोग झूमते दिखाई दिए।पारम्परिक गीत और नृत्य प्रदर्शन कर राहुल गांधी का स्थानीय महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया। हर तरफ नेता कार्यकर्ताओ समेत जनता के चेहरे पर राहुल गांधी के आगमन और उनकी यात्रा को लेकर उत्साह साफ झलक रहा था।पूरा रोड लोगो के भीड़ से खचाखच भरा हुआ था, जहां तक निगाहें जा रही थी सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का धन्यवाद किया।
गौरतलब है राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान रास्ते में कई लोगों से मिल रहे हैं.विशेष रूप युवा एवं बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर उनसे राय ले रहे हैं.