मोदी करते रह गए प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी कांग्रेसियों ने पहुंचकर मार ली बाजी
प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या पहुंचकर कांग्रेसियों ने पीएम मोदी समेत सभी भाजपाइयों को चौका दिया हैं।
अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बहुत जोर-शोर से आगे बढ़ रही है. आज से ठीक 7दिन बाद 22 जनवरी को राम लला को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. हर राम भक्त को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था.उद्घाटन समारोह की तैयारी अब चरम पर पहुंच गई है.वहीं इसको लेकर देशभर में सियासी शिगूफा भी चरम पर है।इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या पहुंचकर कांग्रेसियों ने पीएम मोदी समेत सभी भाजपाइयों को चौका दिया हैं।
दरअसल,अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने से इनकार कर चुके कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सोमवार को राम की नगरी में दस्तक देकर सभी भाजपाइयों को चौका दिया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ कांग्रेस के दर्जनों नेता राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे है। यहां सबसे पहले उन्होनें सरयू में डुबकी लगाई। कांग्रेस के नेता करीब सौ से भी ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने केवल तीन गाड़ियों को ही सरयू तक जाने की इजाजत दी। राम लला का दर्शन करने के बाद सभी नेता हनुमान गढ़ी भी जाएंगे।
गौरतलब है कि, अजय राय ने अपने कथनी के अनुसार कि वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मकर संक्रांति पर मंदिर शहर का दौरा करने के अपने कार्यक्रम पर कायम हैं। अजय राय के इस कदम को राजनीतिक विश्लेषक भाजपा की सोच के विपरीत कदम बताता हैं। उनका मानना है कि अजय राय कभी भाजपा के साथ रहे हैं इसलिए उनकी रणनीति से पूरी तरह वाकिफ हैं। कांग्रेस द्वारा राममंदिर निर्माण के बीच और लोकसभा चुना पहले यूपी की कमान अजय राय को देकर एक तरह से भाजपा को चोट पहुंचाने की ही रणनीति है।