व्यापार

LIC के साथ आप भी शुरु करें ये बिजनेस, नहीं झेलनी पड़ेगी बॉसगीरी

LIC के साथ आप भी शुरु करें ये बिजनेस, नहीं झेलनी पड़ेगी बॉसगीरी

LIC यानि कि देश की सबसे बड़ी बीमा कपंनी आपका एक ऐसा सपना पूरी कर सकती है, जो आप  सपने में भी नहीं सोच सकते है। दरअसल अगर आप भी पार्ट टाइम काम करके मोटी कमाई करना चाहते हैं. तो एलआईसी एक बेहतर विकल्प है। 

LIC के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इस काम को अपने समय के मुताबिक कर सकते हैं. इसमें समय का कोई बंधन नहीं है.  इस काम के लिए एलआईसी ने शैक्षिक योग्यता को 12वीं क्लास से घटाकर 10वीं कर दिया है.

LIC के एजेंट्स के लिए कमाई की कोई लिमिट नहीं है. आप जितना ज्यादा आप काम करेंगे, उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा, यानी इस बिजनेस में कमाई अनलिमिटेड है.  एलआईसी की पॉलिसी पर कमीशन पॉलिसी के मुताबिक तय होता है. एलआईसी एजेंट्स को पॉलिसी की किस्त का 25 फीसदी तक कमीशन के रूप में देती है.

बहुत सारे युवा LIC के साथ कई सालों से जुड़े है. ये दिन में केवल 4 से 5 घंटे काम करके का 65 से 70 हजार रुपए कमा रही है. एलआईसी के साथ पार्ट टाइम में जुड़ी एक कर्मचारी ने बताया कि एलआईसी के साथ काम करके आप अपनी मनचाही इनकम फिक्स कर सकते है। उनका कहना है कि आप जितने पुराने होते जाते हैं आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जाती है.

Share this story

Related Articles

Back to top button