
Parliament Session:संसद में आज न सिर्फ बजट सत्र का आखिरी दिन है, बल्कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद सत्र का भी आखिरी दिन है, इसलिए आज संसद में ऐतिहासिक चर्चा होने जा रही है।ऐसे में एक ओर जहां लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा जारी है। वहीं दूसरी ओर जयंत चौधरी ने राज्यसभा में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की तो कांग्रेस पर हमला बोला जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क उठे और उन्होंने जयंत चौधरी की बोलती बन्द कर दी।
दरअसल,राज्यसभा में भारत रत्न को लेकर हुई चर्चा के दौरान एक अलग ही संग्राम छिड़ गया.इसकी शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे थे. उन्होंने भारत रत्न पर बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत ही खुशी और हर्ष की बात है कि जितने भी हमारे सामाजिक कार्यकर्ता है उनको भारत रत्न समर्पित किया जा रहा है. चौधरी चरण सिंह और किसानों के लिए दिन रात काम करने वाले समाजसेवी, हम सब को सैल्यूट करते हैं. मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूं जिन्हें भारत रत्न दिया गया है.’इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने जयंत चौधरी को बोलने की अनुमति देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनको किस नियम के तहत संसद में बोलने दिया गया है? उन्होंने कहा, ‘यह कोई एजेंडा नहीं है, आप कुछ को बोलने की अनुमति देते हैं और कुछ को नहीं बोलने की अनुमति देते हैं, कृपया नियम और व्यवस्था के बिंदुओं का पालन करें.’ खड़गे के इस बयान से संसद में हंगामा मच गया और भाजपा उन हमलावर हो गई.
बताते चलें खड़गे के बयान पर जयंत चौधरी ने भी आपत्ति जताई और कहा, ‘मैं सांसदों के विरोध से बहुत दुखी हूं..मेरा अपमान किया गया। जयंत ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का सम्मान किया है। सम्मान पर राजनीति करना ठीक नहीं। चौधरी चरण सिंह सिर्फ एक पार्टी के नहीं।चौधरी चरण सिंह ने गांधी, शास्त्री सबसे सीखा.. चौधरी चरण की पहचान किसान के रूप में है.