Haryana News: हिसार-तोशाम सड़क के बनने से 21 गांवों की बदलेगी तस्वीर, 36.45 करोड़ रुपये की राशि मंजूर
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया गया है। प्रदेशवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कर्तव्यबद्ध है। मजबूत सड़क तंत्र प्रगति और विकास का मुख्य आधार है। इसलिए नागरिकों को सुरक्षित और बेहतर गुणवत्ता वाली सड़कें प्रदान करने की दिशा में सरकार ने हाल ही में कुल 4,471 किलोमीटर लंबाई की 1,737 सड़कों के सुधार के लिए 2,203 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
इसी कड़ी में हिसार-तोशाम सड़क के सुदृढ़ीकरण परियोजना को भी मंजूरी मिलने के बाद अब 21 गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस सड़क के निर्माण के लिए गत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा 36.45 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस परियोजना के लिए पटेल नगर हिसार निवासी समाजसेवी श्री योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री का विशेष आभार जताया और उन्होंने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती के चंडीगढ़ कार्यालय पहुंचकर लड्डू बांटकर अपनी खुशी व्यक्त की।
श्री योगराज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपना जीवन निरंतर जन सेवा के लिए समर्पित किया है। सड़क आम जनता की पहली जरूरत होती है। हिसार-तोशाम सड़क की हालत बेहद खराब थी, जिसके सुधार हेतु उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी और मुख्यमंत्री द्वारा सड़क बनाने की मंजूरी देने के बाद से अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला हिसार में 6.50 किलोमीटर से 27.28 किलोमीटर (गांव मिरकां से खानक जिला सीमा तक) कुल 20.78 किलोमीटर लंबाई की सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस सड़क के सुधार से स्थानीय ग्रामीणों को सुविधा होगी।
सड़क तंत्र को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री मानते हैं कि किसी भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए सड़कों और पक्की गलियों का मजबूत होना जरूरी है। इसी दिशा में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की सड़कों की मरम्मत का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में 1,632 सड़कों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, जिनमें से 1,384 सड़कों का कार्य आवंटित किया गया है। इनमें से 875 सड़कों पर काम शुरू हो चुका है और 90 सड़कों का काम सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।