Farmer Protest: फिर होगा दिल्ली की तरह किसान आंदोलन, इस बार 18 जनवरी से यहां डालेंगे डेरा


पांच किसान संगठनों ने इस आंदोलन की घोषणा की है, जिनमें ऑल इंडिया किसान फेडरेशन, भाकियू (राजेवाल) किसान संगठन, आजाद किसान संघर्ष कमेटी (पंजाब), किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, और भाकियू (मानसा) शामिल हैं।
धरने को लेकर तैयारी कर रहे हैं किसान, जो उत्साह से भरे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में पानी की कमी के कारण बहुत गहरा संकट है, और इससे ना तो फसलों के लिए फायदेमंद है और ना ही पीने लायक है। धरना लगाने का निर्णय चंडीगढ़ में लिया गया है और किसान संगठन अपनी ट्रालियों की तैयारी में जुटे हैं।
किसान संगठनों के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि धरने के लिए तैयारियां की जा रही हैं, और प्रदेश के हर जिले में बैठकें और रैलियां की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धरने को लेकर तैयारी के दौरान राशन जमा किया जा रहा है ताकि किसान लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहें। 18 जनवरी को ट्रैक्टरों की प्रदर्शनी के साथ चंडीगढ़ की ओर रुख करेंगे।