Chanakya Niti About Women: जब पत्नी कर रही हो ये काम, तो मर्दों को झट से करना चाहिए ये…
चाणक्य ने कहा है कि जब कोई महिला खुद की तेल की मालिश कर रही हो, बच्चे को दूध पिला रही हो या बच्चे को जन्म दे रही हो, तब पुरुष को उस महिला की ओर नहीं देखना चाहिए। (Chanakya Niti About Women) इस समय पुरुष को महिला की निजी स्थिति का सम्मान करना चाहिए।
जब कोई महिला खाना खा रही हो, तो पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए। (Chanakya Niti About Women) ऐसा करने से महिला शान्त और सुखी माहौल में अपना भोजन कर सकेगी।
अगर कोई महिला अपने कपड़े ठीक कर रही हो, तो पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए। (Chanakya Niti About Women) पुरुष को अपनी मर्यादा का ध्यान रखते हुए अपनी नजरें वहां से हटा लेनी चाहिए।
यदि कोई महिला छींक रही हो या जन्भाई ले रही हो, तब भी पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए। (Chanakya Niti About Women) इससे महिला का आत्मसम्मान संरक्षित रहेगा।
जब कोई महिला आंख में काजल लगा रही हो या श्रृंगार कर रही हो, तो पुरुष को उसकी ओर नहीं देखना चाहिए। पुरुष का ऐसा कार्य उसका ध्यान भटका सकता है।