देश

कोहरे के समय में ड्राइविंग में ना करें यह गलती, रखे इन 10 बातों का जरूर ध्यान

SCASAC
उत्तर भारत में कोहरे ने पूरी तरह से पैर पसार रखे है, जिसके चलते सड़क पर चलना मुश्किल और जोखिम भरा हो गया है.

ऐसे में गाड़ी चलना काफी चुनौतीपूर्ण काम हो गया है, जिस वजह से कई हादसे देखने को मिलते हैं.

SAC

अगर आपको भी कही कोहरे में कहीं जरुरी जाना है तो कार चलाते वक्त इन बातों का ध्यान रखे.

कभी भी कोहरे में आप सड़क पर बार – बार लेन बदलने की कोशिश न करें.

SAC

ऐसे करने से पीछे से आनें वाली गाड़ियां आपको टक्कर मार सकती हैं.

धुंध और कोहरे में गाड़ी चलाते समय हेडलाइट को लो बीम पर ही रखें.

CAS

कोहरे में कार चलाते वक्त हमेशा डिफॉगर ऑन रखें क्योंकि इससे शीशे पर धुंध नहीं जमती.

कोहरे में तेज स्पीड में गाड़ी को ओवरटेक ना करें.

ACS

अगर आपकी गाड़ी में फॉग लैंप नहीं है तो सर्दियों के दिनों में आपको लगवाने चाहिए.

आपात स्थिति में फंस जाएं तो टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं.

ACS

कोहरे में गाड़ी को सड़क के किनारें बनी पटरी के पास चलाए.

कोहरे में सड़क पर गाड़ी रोकना हादसे का रुप ले सकता है, ऐसा बिल्कुल भी ना करें.

ASC

कोहरे के कार में गानों को भी ना बजाएं. क्योंकि ऐसा करने से आपका ध्यान भटक सकता है.

Share this story

Related Articles

Back to top button