केंद्र सरकार द्वारा नया हिट एंड रन कानून लागू किया गया है. देशभर में इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. इस कानून में संशोधन भी किया गया है. इसके विरोध में देश भर के ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. देश भर में चक्का जाम की स्थिति नजर आ रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है यह कानून और क्यों इसको लेकर विरोध किया जा रहे हैं?
ये है नया कानून
यह कानून सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों के लिए होता है. कई बार तेज स्पीड और लापरवाही के गाड़ी चलाने के कारण किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान हो जाता है और ड्राइवर उसे छोड़कर भाग जाता है तो ऐसे में सबूत और प्रत्यक्ष पक्षियों के अभाव के कारण दोषी को पकड़ना और सजा देना मुश्किल काम हो जाता है. कई मामलों में ड्राइवर को जमानत भी मिल जाती थी. इसमें अधिकतम 2 साल की सजा का प्रावधान दिया गया था.
हो सकती है 10 साल की सजा
हिट एंड रन कानून के तहत जो प्रावधान किए गए हैं उनके अनुसार यदि गाड़ी ड्राइवर हादसे के बाद बिना पुलिस को सूचना दिया फरार होता है तो उसे 10 साल की सजा हो सकती है. इसके अलावा सात लाख रुपए का भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
ये है ड्राइवरो को डर
अब इस कानून का ड्राइवर विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि यदि दुर्घटना के बाद में मौके से फरार होते हैं, तो उन्हें 10 साल की सजा हो जाएगी. अगर वह मौके पर रुकते हैं तो भीड़ उन्हें मार भी सकती है. इस मामले में केंद्र सरकार का कहना है
कि सड़क मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए हैं उनके अनुसार हिट एंड रन मामलों में हर साल देश भर में करीब 50 हजार लोगों की जान जाती हैं.. इसीलिए ड्राइवर पर सख़्ती करते हुए नए कानून में सख्त प्रावधान किए गए हैं. इससे दुर्घटना के मामलों में गिरावट दर्ज की जाएगी.