UP Crime: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्ल, सिर काटकर ट्यूबवेल में फेंका, एनकाउंटर के बाद खुला राज

UP के फिरोजाबाद में पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। सिर काटकर ट्यूबवेल में फेंका गया। पुलिस एनकाउंटर के बाद पूरा मामला सामने आया।

UP Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में 11 जनवरी को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नरखी थाना क्षेत्र के जाखई गांव में एक ट्यूबवेल के पास एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। शव की हालत इतनी भयावह थी कि देखने वालों की रूह कांप गई। मृतक की पहचान एटा जिले के रहने वाले 26 वर्षीय सौरव (Sourav) के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया था कि हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है। सिर को धड़ से अलग कर ट्यूबवेल में फेंकना इस बात का संकेत था कि हत्यारे सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे थे।

शक की सुई दोस्त पर गई, एनकाउंटर में पकड़ा गया सूरज

मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को सौरव (Sourav) के करीबी दोस्त सूरज पर शक हुआ। पुलिस जब सूरज की तलाश में निकली तो चेकिंग के दौरान उसका आमना-सामना हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) रवि शंकर प्रसाद के मुताबिक, पुलिस को देखते ही सूरज ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सूरज के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यही एनकाउंटर इस पूरे हत्याकांड का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। पूछताछ में सूरज ने जो खुलासे किए, उन्होंने पुलिस को भी चौंका दिया। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उसके साथी सलमान और मृतक सौरव की पत्नी प्रीति को भी गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी का प्रेम संबंध बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि सौरव और उसकी पत्नी प्रीति की शादी साल 2014 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही प्रीति का अपने गांव के युवक सूरज से प्रेम संबंध हो गया। यह रिश्ता धीरे-धीरे इतना गहरा हो गया कि दोनों ने सौरव को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 9 जनवरी को प्रीति, सूरज और सलमान ने मिलकर सौरव की हत्या की योजना बनाई। आरोप है कि पहले सौरव की गला रेतकर हत्या की गई और फिर सिर को शरीर से अलग कर ट्यूबवेल में फेंक दिया गया ताकि पहचान न हो सके। हत्या के बाद तीनों आरोपी सामान्य व्यवहार करते रहे, लेकिन पुलिस की सख्त जांच और तकनीकी सबूतों ने उन्हें बेनकाब कर दिया।

इसे भी पढें: AI के दौर में TCS की बड़ी छंटनी: 6 महीने में 30 हजार नौकरियां खत्म, क्या 2026 में और बढ़ेगा संकट?

पुलिस ने बरामद किए हथियार और वाहन

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक दोपहिया वाहन, एक तमंचा और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एनकाउंटर में घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि केस की चार्जशीट जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

Related Articles

Back to top button