Rewa: APS विश्वविद्यालय में ABVP का प्रदर्शन कुलपति के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
APS यूनिवर्सिटी रीवा में छात्रों की समस्याओं को लेकर ABVP ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। पहचान पत्र, सुरक्षा, लैब, हॉस्टल, CCTV, परीक्षा फॉर्म समेत 11 मांगें रखीं, नहीं सुलझी तो आंदोलन की चेतावनी।
APS University Rewa Student Problems: अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh) विश्वविद्यालय, रीवा (APS University Rewa) में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ABVP की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कुलसचिव महोदय को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें छात्रों से जुड़ी 11 गंभीर मांगें रखी गई हैं। परिषद ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन और तालाबंदी की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
पहचान पत्र, परीक्षा फॉर्म और बुनियादी सुविधाओं का संकट
ज्ञापन में बताया गया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अध्ययनरत छात्रों को अब तक पहचान पत्र (ID Card) उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जिससे उन्हें शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ABVP ने मांग की है कि सभी छात्रों को अतिशीघ्र पहचान पत्र जारी किए जाएं। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय के कई शिक्षण विभागों में परीक्षा फॉर्म अभी तक नहीं खुले हैं, जिससे छात्रों में असमंजस और मानसिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। परिषद का कहना है कि परीक्षा फॉर्म समय पर न खुलना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, इसलिए इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, CCTV और हॉस्टल मुद्दे
ABVP ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आज तक पूरे कैंपस में पर्याप्त CCTV कैमरे नहीं लगाए गए, और जो कैमरे लगे हैं वे पुराने और खराब स्थिति में हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था का अभाव है, जिससे रात के समय असुरक्षा का माहौल बना रहता है। पुरुष छात्रावास में अज्ञात बाहरी युवकों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कुछ छात्रों को गंभीर चोटें भी आई हैं। इस मामले में छात्रावास वार्डन की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। ABVP ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लैब, कंप्यूटर, कैंटीन और कृषि छात्रों की समस्याएं
विश्वविद्यालय में संचालित कई प्रायोगिक पाठ्यक्रमों में समुचित लैब सुविधा नहीं है, जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल कार्यों में परेशानी हो रही है। परिषद ने मांग की है कि आवश्यकता अनुसार नई लैब विकसित की जाएं और नियमित प्रायोगिक कक्षाएं संचालित हों। कंप्यूटर कोर्स वाले विभागों में छात्रों से भारी कंप्यूटर शुल्क वसूला जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कंप्यूटर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ABVP ने एक सप्ताह के भीतर कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा, कृषि संकाय के छात्रों के लिए फील्ड वर्क हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं, विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए कैंटीन, गर्ल्स कॉमन रूम, पैड वेंडिंग मशीन और साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब स्थिति में है।

स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) प्रतिमा और पारदर्शिता की मांग
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना अब तक नहीं हो पाई है। पूर्व में हटाई गई प्रतिमा पर हुए खर्च की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई। ABVP ने इस मामले में जांच समिति गठित कर दोषी अधिकारियों से वसूली की मांग की है। साथ ही, ABVP द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के आधार पर गठित समितियों की रिपोर्ट और कार्यवाही का विवरण भी अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिसे तुरंत सार्वजनिक करने की मांग की गई है।
इसे भी पढें: ‘धुरंधर 2’ में मेजर विहान शेरगिल की वापसी? विक्की कौशल से आदित्य धर बना सकते हैं अपना देसी स्पाई यूनिवर्स
आंदोलन की चेतावनी (Warning of protest)
ABVP की विश्वविद्यालय इकाई मंत्री दीपा सिंह तोमर ने स्पष्ट कहा कि यदि उपरोक्त सभी मांगों का अविलंब निराकरण नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन और तालाबंदी करने को मजबूर होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।



