मनोरंजन

Sapna Hit Dance: सपना चौधरी ने स्‍टेज पर ली गोल-गोल अंगड़ाई, गांव में थम गया सबकुछ

sapna dance,sapna new dance,sapna,haryanvi dance,sapna choudhary new song,sapna choudhary,sapna chaudhary,sapna choudhary ke gane,sapna new song,sapna chaudhary song,dance video,sapna live performance,sapna haryanvi song,sapna dance video,sapna haryanvi dance,sapna choudhary dance,jale dance sapna choudhary,sapna choudhary dance videos,sapna entertainment,loot liya haryanvi sapna dance,new dance,pani chhalke dance sapna choudhary,dance sapna

Sapna Hit Dance: सपना चौधरी की एक और धमाकेदार डांस प्रदर्शन से यूट्यूब पर लोगों ने उन्हें दी तालियां, जिसमें वह ‘ठेके आली गली’ गाने पर अपने खास अंदाज में नृत्य कर रही हैं। इस वीडियो को ‘टशन हरियाणवी’ नामक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है और इसमें सपना द्वारा दिखाए गए डांस के मज़ेदार पलों को लोगों ने काफी पसंद किया है।

वीडियो में सपना चौधरी को हरियाणवी गाने ‘ठेके आली गली’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। सपना का ये वीडियो कुछ ही दिनों में हजारों बार देखा गया है और लोगों की तारीफों का कहर उस पर बरपा है। उनके एक्टिंग स्किल्स और डांस के जलवे को देखकर फैंस उन्हें बेहद प्रशंसा दे रहे हैं।

इस गाने के बोल ‘किस्मत ने उड़ाया मजाक हाए मेरे प्यार का, ठेके आली गली मेरे घर मेरे यार का’ हैं और यह गाना गीतकार एंडी दहिया, सिंगर राजू पंजाबी, सुशीला ठक्कर द्वारा गाया गया है। इसका संगीत वीआर ब्रोस ने दिया है।