देशमनोरंजन

कट्टरपंथ की राजनीति उनके लिए ज़्यादा ज़रूरी” : कांग्रेस के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आपके मन में जो भी ईर्ष्या है द्वैष है, उसके खिलाफ आप भारत के विरोध तक चले जाते थे, आज आप भगवान के विरोध तक चले गए.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना आने का फैसला कांग्रेस के अंदर का भारतीय संस्कृति, हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व के प्रति जो विरोध वो दर्शाता है. अब बताइये इससे ज्यादा क्या होगा कि श्री राम जन्मभूमि केस में जो बाबरी मस्जिद पक्ष के पक्षकार इकबाल अंसारी थे उन्हें आमंत्रण दिया गया है. जिसने गोली चलाई उन्हें भी आमंत्रण दिया गया है. और वो आने को भी तैयार हैं. ये हिन्दू धर्म की महान परंपरा के उदारता के अनुरूप है. लेकिन चंद कट्टरपंथी वोटों के लिए कांग्रेस और कांग्रेस गोत्र के सारे दल आज हाहाकार मचाने को तैयार हैं.

“अब कांग्रेस की प्रतिष्ठा भी समाप्त हो गई है”

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक अवसर का विरोध करते करते कांग्रेस ने आज भारत, भारतीयता के श्रेष्टतम मूल्यों के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर ये दर्शा दिया है कि कांग्रेस के लिए राष्ट्र और राजनीति में कट्टरपंत की राजनीति ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button