टैकनोलजी

Gmail News Update: अब जीमेल की ये सर्विस यूज नहीं कर पाएंगे आप, जीमेल यूज़र के लिए बुरी खबर

gmail

Gmail News Update: गूगल अपनी सर्विस का एक और फीचर को खत्म करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि जीमेल के बेसिक HTML व्यू को जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा. जिन लोगों को नहीं मालूम हैं, उन्हें बता दें जीमेल का बेसिक HTML व्यू यूज़र्स को अपने ईमेल को बिना किसी परेशानी के देखने की अनुमति देता है. जीमेल का ये फीचर 10 साल से ज़्यादा पुराना है.

Google ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट कर दिया है, जिससे डेडलाइन खत्म होने के बाद जीमेल अपने आप स्टैंडर्ड व्यू पर स्विच हो जाएगा. कंपनी ने जीमेल यूज़र्स को इसकी जानकारी देने के लिए हुए एक नोटिफिकेशन ईमेल भी भेजा है.

कंपनी ने ईमेल में लिखा है, ‘डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब के लिए जीमेल बेसिक HTML व्यू जनवरी 2024 की शुरुआत से डिसेबल हो जाएगा.’

जब यूज़र्स HTML वर्जन को इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं तो Google एक मैसेज दिखाता है जिसमें कहा गया है कि वर्जन को  ‘धीमे कनेक्शन और पुराने ब्राउज़र’ के लिए डिज़ाइन किया गया है और आपसे यह कंफर्म करने के लिए कहता है कि आप स्टैंडर्ड वर्जन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं

नहीं मिलती ये सुविधाएं
HTML वर्जन में चैट, स्पेल चेकर, सर्च फिल्टर, कीबोर्ड शॉर्टकट और रिच फ़ॉर्मेटिंग जैसी कई सुविधाएं नहीं मिलती हैं. हालांकि, ये उन स्थितियों में काम का है जब आप कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में हैं या बिना किसी अडिशनल सुविधाओं के केवल ईमेल देखना चाहते हैं. फिलहाल यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि क्या Google कम कनेक्टिविटी के लिए कोई दूसरा मोड जोड़ने की योजना बना रहा है.
 

Share this story

Related Articles

Back to top button